L..नाहन: यशवंत चौक के समीप ट्रेफिक गुमटी लग जाने से यातायात पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी करने में सहायता मिल रही है।.. यशवंत चौक पर घूमती ना होने के चलते ज्यादा पुलिस कर्मियों को कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी देनी पड़ती थी। इस बीच 2 मिनट आराम और पानी पीने के लिए उन्हें कोई भी स्थान नहीं था।.. उन्हें पानी पीने और थोड़े आराम के लिए चौगान स्थित ट्रैफिक बूथ में जाना पड़ता था। लेकिन अब इस गुमटी के स्थापित हो जाने से वह यहां आराम से अपनी ड्यूटी हर समय कर पाएंगे।.. पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने इस गुमटी को केसर चौक पर लगवाया है। रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने भी इसमें अपना सहयोग दिया है।