नाहन: देवनी पंचायत की अंतर्गत कोथरों उठाऊ पेयजल योजना के न चलने के कारण लोगों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।..पिछले 20 दिन से या योजना बंद पड़ी है। जानकारी के अनुसार इस योजना से के बंद होने से कोथरों,डांडीपुर, बंबी,मंडपा ,खेड़ा, केथियों व विक्रम बाग पंचायत के सेथियो व बेला गांव है।.. वर्तमान में लोगों को मारकंडे का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल शक्ति भाग से उक्त योजना दुरुस्त करने की मांग की है।