नाहन: देवनी पंचायत के अंतर्गत कौथरों गांव में पिछले एक माह से पेयजल की दिक्कत पड़ी हुई।जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के कोथरों गांव के साथ डांडीपुर, बंबी,मंडपा ,खेड़ा, केथियों व विक्रम बाग पंचायत के सेथियो व बेला गांव भी उक्त योजना के अंतर्गत आते हैं। जहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।उधर जल शक्ति विभाग द्वारा गांव को उपलब्ध कराए ज जाने वाले उठाओ पेयजल योजना को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।… ग्रामीणों को टैंकर व मारकंडे का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग द्वारा उक्त योजना को कंडम बताया जा रहा है और यहां कोई कर्मचारी ना होने की बात कही जा रही है।… स्थानीय लोगों में पूनम, कृष्णा, सुदेश, सुलोचना, किरण, भाटिया, रामकुमार, उदय कुमार, राजपाल जिला प्रशासन वाली जल शक्ति विभाग से उक्त पेयजल योजना को दुरुस्त करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सके।