नाहन: शहर के रामकुंडी में ईदगाह के बरसाती पानी के निकासी के लिए खोदी गई नाली का अधूरा काम स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सब बना हुआ है।.. नगर परिषद द्वारा ईदगाह से बरसात की नाली नीचे सड़क से बह रही सीवरेज की नाली में जोड़ी जा रही है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह काम बंद पड़ा है। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा घरों के पास आकर अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। उधर सीवरेज की नाली भी तोड़ी गई है जिसकी बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।. उधर इसी तरह आजकल बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले के कारण भी यहां चिंता बनी हुई है। प्रस्तुत फोटो में आप गंदी खुली नाली देख सकते हैं।… स्थानीय निवासी बशीर खान और इकबाल खान ने इस बाबत नगर परिषद को शिकायत विधि है लेकिन इसके बावजूद भी आज एक सप्ताह भी जाने पर नगर परिषद द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। खुद ही नाली के कान छोटे बच्चे भी इस नाली में गिर रहे।… स्थानीय लोगों को कहना है कि आखिर में कब तक इस परेशानी का सामना करेंगे उन्होंने नगर परिषद से जल्द इस नाली को नाली का मलबा उठाने व सीवरेज नाली पर चक्के लगाने की मांग की है।