नाहन: देवनी पंचायत के अंतर्गत कौथरों गांव का एक प्रतिनिधि मंडल आज अधिशासी अभियंता अरशद अहमद से मिला। इस दौरान प्रतिदिन मंडल ने कौथरों गांव व अन्य कुछ गांव में नहीं हो रही पानी की सप्लाई को लेकर अवगत कराया और उक्त समस्या का हल करने की मांग की। अधिशासी अभियंता अरशद अहमद ने कहा की समस्या का जल निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर चौधरी जमशेद, रामकुमार, नितेश मौजूद रहे।