नाहन: मोहर्रम के दौरान हरिपुर मोहल्ला में मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोहेल अंसारी पुत्र इकबाल अंसारी निवासी रानी ताल ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की देर रात्रि 3:30 बजे उसकी गुलमनवर ऊर्फ बॉबी अहमद के साथ ताजिया परमिशन को लेकर बहसबाजी हो गई थी। इस दौरान सोहेल ने बताया कि मुझसे बॉबी को धक्का लग गया था। इसके बाद बॉबी अहमद रानीताल से हरिपुर मोहल्ला आ गया। इस दौरान सोहेल अपनी गलती मांगने के लिए हरिपुर मोहल्ला के लाल लालटेन चौक पर पहुंचा। जैसे ही वह लालटेन चौक पर पहुंचा तो वहां बॉबी उसका भाई राजू, गुलशन व भतीजे अर्स, मोईन ने इस पर अचानक डंडों व पंच के साथ हमला कर दिया। इस बीच उसके साथी अकरम व ताहिर के नाक व सिर पर चोट आई है। पुलिस अधीक्षक रमन मिला ने मामले की मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।