नाहन: कच्चा टैंक स्थित अंतर राज्य बस स्टैंड पूरे भारतवर्ष में एकमात्र ऐसा बस स्टैंड है जहां सुविधाओं की फुल कमी हैँ। नाहन बस स्टैंड में यात्रियों को पंखे तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस स्टैंड की छत में एक बंद पंखा बसस्टेण्ड की दास्तां बयां कर रहा हैँ। इस बंद पंखे को ठीक करने के लिए पथ परिवहन निगम ने कोई भी कदम नहीं उठाया है। यात्रियों को भारी गर्मी में बिना पंखे के बस का इंतजार करना पड़ता है। उधर इसी तरह यात्रियों को ठंडा पानी तक की सुविधा यहां नहीं है। यहाँ पिछले तीन साल से वाटर कूलर को ठीक नहीं किया गया है। जिसके चलते यात्रियों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बाहर से आए पर्यटक व यात्री यह देखकर हैरान होते हैं कि यह सिरमौर का अंतर राज्य बस स्टैंड हैँ जहाँ एक वाटर कूलर तक नहीं है। उधर इस बस स्टैंड में स्थानीय दुकानदार ने अपनी मनमर्जी कर रखी हैँ और सामान बसस्टेण्ड परिसर में रखते हैँ जिससे बसस्टेण्ड सिकुड़ रहा हैँ। नाहन बस स्टैंड में टाईलो का काम भी कछुआ गति से चल रहा है, यह भी परेशानी का कारण हैँ। शहर के वरिष्ठ लोगों जयंत शर्मा, रघुवीर ठाकुर, सोमदत्त, नरेंद्र कुमार नाम प्रदेश सरकार व पथ परिवहन निगम से बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने की मांग की है।