नाहन: नाहन अदालत परिसर में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है। जी हां कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर दोनों जगह शौचालय की हालत सही नहीं हैँ जिसके कारण लोगो को परेशान होना पढ़ रहा हैँ। जी हां कोर्ट परिसर के अंदर में कैंटीन के साथ लगे शौचालय में ताले लटके हैं जहां पर हम आदमी शौचालय नहीं जा सकता। और दूसरी और अन्य शौचालय का भी यही हाल है या गंदगी का आलम है और यहां पर टूटे दरवाजे देखे जा सकते हैं प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक धागे के सारे एक दरवाजे को सहारा दिया गया है।… उधर कोर्ट परिसर के बाहर शौचालय की हालत देखी जा सकती हैँ।.. यह शौचालय एसडीएम ऑफिस के साथ हैँ। जिसमें दरवाजे नहीं हैँ और महिला शौचालय की हालत भी खस्ता हैँ, इसमें दरवाजा नहीं हैँ।… कोर्ट स्टाफ को इस और गंभीरता से ध्यान देते हुए उक्त समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि कोर्ट में आने वाले लोगों को खुले में शौच करने के लिए ना मजबूर होना पड़े।