नाहन: नहान मेडिकल कॉलेज में पर्ची काउंटर पर लाइन में पर्ची से बनाने का कोई मतलब नहीं रह गया है।.. पर्ची काउंटर पर अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। जी हां पर्ची काउंटर पर नंबर डालने व पर्ची बनाने के लिए आए आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां लाइन में खड़े लोग तब हैरान हो जाते हैं जब साइड से अन्य व्यक्ति जबरदस्ती काउंटर पर घुस कर अपनी पर्ची बनवा देता है और पर्ची काउंटर वाले भी उसके पर्ची बना देते हैं।.. उधर यहां पर किसी भी लाइन में कोई भी घुस जाता है। सीनियर सिटीजन की लाइन में जवान घुस जाते हैं और महिलाओं की लाइन में पुरुष घुस जाते हैं। इसी तरह ब्लड टेस्ट काउंटर पर भी यही हाल हैँ। इस मनमानी को रोकने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन रत्ती भर भी काम नहीं कर पाया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन में कार्य करने वाले कर्मचारी ही इसे तोड़ते हैं और खुद वे अपने जानकारी की पर्चियां काउंटर से बनवाते हैं। उधर चिकित्सक के पास भी इसी तरह की मनमानी से उपचार करवाया जाता है मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इसमें गंभीरता से एक्शन लेना होगा।