नाहन: पटवार कानूनगो महासंघ इकाई जिला सिरमौर की वर्चुअल बैठक अध्यक्ष भगत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समस्त तहसील इकाइयो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में एक बार फिर से सरकार हिमाचल प्रदेश से पटवार कानूनगो के स्टेट कैडर और स्टेट लेवल की तबादला नीति का समस्त साथियों ने पुरजोर विरोध किया।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि हिमाचल प्रदेश सरकार 25-07-2024 की केबिनेट बैठक में स्टेट कैडर के और स्टेट लेवल के तबादला नीति वाले अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है और धरातल पर पटवारखानों में कम्प्यूटर इन्टरनेट कनेक्शन और प्रिंटर की सुविधा प्रदान नही करती तो पटवार कानूनगो महासंघ कठोर संघर्ष करने पर विवश हो जाएगा।
अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पटवारी कानूनगो चाबियां 25-07-2024 को सम्बंधित तहसीलदार और अपने सम्बंधित उच्च अधिकारी को सौंप देंगे ।
बिना मांगे जो सरकार ने जबरदस्ती 250/- रुपए मोबाइल भता दिया है उसे भी वापिस करने बारे ज्ञापन सम्बंधित उपायुक्त को दिया जाएगा । इसकी जगह नेट कनेक्शन की मांग की गई।
यदि फिर भी सरकार हिमाचल प्रदेश जनहित में पटवार कानूनगो महासंघ की जायज मांगो पर निर्णय नहीं करती है तो समस्त पटवारी और कानूनगो आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ।
सरकार से एक बार फिर से अपने फैसले पर पुनर्विचार कर पटवार कानूनगो की जायज मांग पर शीघ्र निर्णय का अनुरोध किया।