नाहन: 90 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सत्या देवी निवासी, नया बाजार नाहन, द्वारा नाहन के ऐतिहासिक चोगान मैदान में पीपल का पौधा लगाकर आने वाले युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए, एक पौधा देश के नाम लगाया।इस दौरान सत्या देवी जी ने सभी समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति हमारी माता है इसकी देखभाल रखना हमारा परम कर्तव्य है। पौधारोपण के अवसर पर सत्या देवी जी का का बेटा रमेश शर्मा, बेटी गीता शर्मा, दोहती अराध्या शर्मा मौजूद रही।