नाहन: संयुक्त पटवारी और कानूनगो को महासंघ इकाई जिला सिरमौर ने आज संघर्ष के दूसरे चरण के तहत राज्य कार्यकारिणी के आदेश के अनुसार जिला सिरमौर में पटवारी और कानून को अतिरिक्त कार्यभार की चाबियां आज उच्च अधिकारियों को सौंप दी। महासंघ के सदस्य इस बाबत अतिरिक्त उपायुक्त से मिले।महासंघ के सदस्यों ने बताया कि जिला सिरमौर में पच्छाद व संगडाह में जो रिकॉर्ड रूम अनाधिकृत तौर पर चल रहे हैं उनके अतिरिक्त कार्य कार्यभार भी आज से पटवारी एम कानूनगो द्वारा नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जो मोबाइल भत्ता ₹250 प्रति महा पटवारी और कानूनगो के खाते में मना करने के बावजूद डाले गए हैं उसे संबंध में जिला सिरमौर की समस्त तहसील इकाई द्वारा सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें सरकार जब भी चाहे उक्त राशि को पटवारी एवं कानूनगो के वेतन से काट सकती है। और आपके माध्यम से सरकार से आग्रह करते हैं कि हमें ₹250 भत्ते के स्थान पर ब्रॉडबैंड, प्रिंटर, इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त महासंघ के सदस्यों ने बताया कि पटवारी एंव कानूनगो को आपदा संबंधी कार्य आम जनता के हित में जारी रखेंगा। इस मौके पर संयुक्त पटवारी कानूनगो महासंघ के प्रधान भगत सिंह उप प्रधान विकास कुमार, महासचिव रजनीश आदि सदस्य मौजूद रहे।