नाहन: शहर के कांशीवाला में स्थित एकमात्र सब्जी मंडी की पूरी तरह खस्ता हालत है यहां सुविधाओं की भी कमी है।.. इस सब्जी मंडी में जहां गंदगी का फूल आलम है वही यहां पीने के लिए पानी तक भी नहीं है।.. स्थिति में सब्जी सब्जी विक्रेता और आडती कहां जाए। सब्जी मंडी समिति द्वारा सब्जी मंडी में व्याप्त समस्याओं हल करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है और ना ही यहां पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। प्रस्तुत फोटो में आप सब्जी मंडी में फैली गंदगी को देख सकते हैं यहां पिछले 6 महीने से सफाई नहीं हुई है यहां केवल सडी गली सब्जियों को एक स्थान पर इकट्ठा किया जाता है। उक्त गंदगी के कारण सब्जी विक्रेता यहां 1 मिनट भी खड़े नहीं हो सकते हैं। वे उनकी मजबूरी है कि वह यहां पर सब्जियों के लिए आते हैं। उधर आसपास के लोग भी परेशान है। सब्जी मंडी में पिछले तीन माह से पानी नहीं आया है यहां आए सैकड़ो सब्जी विक्रेताओं को पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं होती है। आजकल पहाड़ के इलाके के लोग सब्जी मंडी में समान बेचे आ रहे हैं। सब्जी मंडी में रहने के लिए कमरे है लेकिन इसके बावजूद भी वह यहां कैसे रह सकते हैं एक पानी का न होना गंदगी ऊपर से यहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं है जो उन्हें कमरा उपलब्ध करवा सके। सब्जी मंडी समिति को इस और ध्यान देना होगा और सब्जी मंडी में व्यापत समस्याओं का हल करना होगा जिससे सब्जी मंडी में आए सब्जी विक्रेताओं को एक पानी की बूंद मिल सके और वे साफ हवा में सांस ले सके।…. उधर सब्जी मार्केट कमेटी के पदाधिकारी सीताराम ने बताया कि सब्जी मंडी की समस्याओं का हल किया जाएगा। हाल ही में इसको लेकर एक बैठक में की गई थी।