नाहन: शहर के युवा चौक से पर्यटक कमांडेंट कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर बेतरतीब पार्क के कारण रोजाना जाम लग रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।… आज भी उल्लेखित मार्ग पर बेतरतीब चौराहा सोसायटी के कारण जाम लग गया और आने वाले महाकाल को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां चौपाहिया वाहनों की चोरी के कारण एक तरफ से दूसरे वाहनों को पास देने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नीचे से आने वाली और चालक गाड़ी को गाड़ी बैक कर काफी नीचे जाना गया है, इसके बाद मार्ग पर फंसी पकड़ निकल पाई।……गौर हो कि यह एक क्षेत्र है यहां पर अधिसूचना और उद्योग मंत्री राम्या चौहान का घर है. इसके अलावा यहां बीजेपी, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के घर भी मौजूद हैं और शहर के लोग भी यहां रहते हैं। इसके बावजूद भी इस सड़क पर कुछ इस तरह की अखंड मांग की बात है .