नाहन: अगर कोई आपको फोन पर कॉल कर 4 जी सिम को 5जी देने की बात कर तो उसके झांसे में मत आए।जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत शंभू वाला के गांव भेड़ीवाला के एक स्थानीय ग्रामीण व्यक्ति नवीन कुमार इस जहां से में फंसकर अपने 75000 गा चुका है। जी हां 4 जुलाई को राहुल नामक एक युवा ने नवीन के फोन पर कॉल कर उसे 4G सिम को 5G का झांसा देकर ₹75000 ठगी कर उसके गूगल अकाउंट से चुरा लिए हैं। जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को नवीन कुमार को एक मोबाइल नंबर से फोन आया था कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है और आपकी 4G सिम को 5G की सिम में कन्वर्ट किया जाएगा। और आपकी सिम 24 घंटे के बाद चलेगी।..अगले दिन जब नवीन कुमार कस्टमर केयर के साथ गया तो वहां उसे पता लगा कि उसकी सिम चेंज नहीं हुई है। और नेटवर्क आने पर उसे पता चला कि उसके SBI के अकाउंट में से उसके 75000रूपए निकाले गए हैं। आज 25 दिन हो जाने के बाद भी पुलिस साइबर ठग का पता नहीं लगा पाई है।