नाहन: जिला मुख्य नाहन के अंतर्गत शंभू वाला निर्माण दिन शराब फैक्ट्री के मालिक की मनमर्जी के कारण एक किसान की फसल बर्बाद हो रही है। पिछले 1 साल से बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण परेशानी का सामना करता आ रहा है।उक्त किसान की मदद के लिए प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। जानकारी के अनुसार शंभू वाला में हरदयाल के खेत के साथ शराब की एक फैक्ट्री बन रही है। उक्त शराब की फैक्ट्री ने फैक्ट्री बनने से पहले बरसात के पानी की निकासी करने की बात कही थी और अपनी जगह में एक सीमेंटेड नाली भी बनाई थी जिसे उसने कुछ समय के बाद बंद कर दिया। वर्तमान में बरसात का सारा पानी हरदयाल के खेत में आता है। प्रस्तुत फोटो में बरसात के पानी से तबाह हुई मक्की की फसल देख सकते हैं।
…. फैक्ट्री मालिक ने अवैध पुलिया भी बनाई है..
उधर फैक्ट्री प्रबंधन ने द्वारा अवैध निर्माण कर एक पुलिया भी बनाई है। जिसमें लोक निर्माण विभाग की कोई परमिशन नहीं ली गई। लोक निर्माण विभाग में इसकी शिकायत की है।.. हरदयाल ने बताया कि वह भूतपूर्व सैनिक है उसने अपने खेतों को बनाने के लिए काफी पैसा खर्च किया लेकिन अब इस हालात के उसे बहुत दुख हो रहा है। जियालाल ने प्रशासन माग की है कि उसके साथ इंसाफ किया जाए और बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए।