नाहन: नाहन नगर परिषद में पिछले लंबे समय से जनरल हाउस ना होने के चलते शहर के महत्वपूर्ण कार्य और योजनाएं लटकी पड़ी है।.. इसका कारण जहां नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी द्वारा छुट्टी पर रहना रहा वहीं कांग्रेस व भाजपा पार्षदों का जनरल हाउस का स्थान का चयन पर विवाद भी इसमें मुख्य कारण रहा है।… जी हां सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के पार्षद जहां जनरल हाउस टाउन हाउस में करवाना चाहते थे तो भाजपा के पार्षद नगर परिषद के रेस्ट हाउस यानि नगर परिषद के कार्यालय में करवाना चाहते हैं । मिली जानकारी के अनुसार टाउन हॉल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है।.. जिसको लेकर वहां जनरल हाउस नहीं हो सकता।…. इस बाबत महिला पार्षदो द्वारा कार्यकारी अधिकारी को एक पत्र भी दिया गया जिसमें शौचालय की व्यवस्था की मांग की गई हैं।.. इस कश्मकश में शहर में विकास व अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं.।.. .बहरहाल नगर परिषद के पार्षदों को मिलकर जनरल हाउस जल्दी करवाना चाहिए ताकि शहर से जुड़ी योजना व कार्यों को अमली जामा पहनाया जा सके।….