…. सिरमौर पुलिस ने छापा मारा विक्रम बाकी पीपल वाला गांव में हरियाणा के एक व्यक्ति को नशे के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया..
नाहन: सिरमौर पुलिस की टीम ने आज विक्रम बाकी पीपल वाला में छापा मार कर किराए पर रह रहे हरियाणा के एक व्यक्ति से नशे का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार हरपाल सिंह पुत्र निवासी गांव कठवाड़ डा0 ग्योंग त0 व जिला कैथल हरियाणा ब उम्र 39 वर्ष* जो पीपल वाला बिक्रमबाग में प्रदीप: कुमार उर्फ डिम्पल के मकान में किराए पर रहता है जो अपने किराए के मकान में प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों/ गोलियों की खरीद फरोख्त का धन्धा करता है । सचना विश्वशनीय होने पर रेड़िंग पार्टी तैयार करके मादक पदार्थ अधिनियम के प्रावधान अनुसार हरपाल सिंह उपरोक्त के किराय के कमरा की खाना तलाशी अमल में लाई गई । दौराने खाना तलाशी आरोपी के किराय के कमरा से 02 काले रंग की पॉलीथीन बरामद हुई जिनको खोलकर चैक करने पर एक पॉलीथीन के अन्दर 09 पत्ते प्रतिबन्धित नशीली गोलियां Tramadol Prolonged release Tablets IP 100 mg जिनके बैच न0 हरे रंग से मिटाए हुए, MFG 04/24, EXP 03/26 जिनमें 08 पत्तों में 10/10 गोलियां व 01 पत्ते में 07 गोलियों कुल 87 गोलियां बरामद हुई तथा दूसरे पॉलीथीन लिफाफा को खोलकर चैक करने पर 42 पत्ते Alprazolam Tablets IP 0.5 mg प्रत्येक पत्ते में 10/10 गोलियां कुल 420 गोलियां बरामद हुई । अभियोग का अन्वेषण स0उ0नि0 इस्लाम मोहम्मद द्वारा अमल में लाया जा रहा है।