नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में युवा वर्ग नशे की दलदल में लगातार धंसता जा रहा है। और इसे बचाने के लिए उनके मां-बाप और अभिभावक कुछ नहीं कर पा रहे हैं।… युवा व स्कूली बच्चे नशा माफिया की पहली पसंद है, प्रस्तुत फोटो एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों की है जो एचआरटीसी की बहुमंजिला पार्किंग की सीढ़िया में बैठकर बीड़ी पी रहे हैं। एचआरटीसी की पार्किंग स्कूली बच्चों की मस्ती का अड्डा बन गया है। गौर हो कि इस स्थान पर नशा बेचने वाले भी घूमते रहते हैं जिनकी गिरफ्त में यह युवा वर्ग आसानी से आ जाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक 40 प्रतिशत बच्चे नशे की चपेट में है। इसमें बच्चे आमिर मिडिल व गरीब तबके तीनो नशे की चपेट में है।.. गरीब तबके के युवा चोरी जैसी गतिविधियों में शामिल होकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं।.. उधर जानलेवा चीता की गिरफ्त में भी युवा वर्ग फस रहा है।.. शहर में चिट्टे की गिरफ्त में आकर पांच के करीब बच्चे अपनी जान को आ चुके हैं।… यहां शिक्षक अभिभावकों व शहर के हर नागरिक को बच्चों के बचाव के लिए आगे आना होगा।