…. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिला पटवारी एवं कानून को महासंघ का प्रतिनिधि मंडल..
नाहन: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की जिला सिरमौर इकाई का प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रधान भगत सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से सर्किट हाउस नाहन में मिला।.. इकाई के सदस्यों ने पंचायती राज मंत्री को अपनी मांगो से अवगत करवाया गया। इस दौरान दिए मांगपत्र में राज्य तबादला नीति को निरस्त करने बारे आग्रह किया। इस पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इकाई के सदस्यों को आश्वास्त किया कि वह पुनः एक बार इस विषय में मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से बात करेंगे। इस मौके पर नाहन के विधायक श्री अजय सोलंकी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।