नाहन: शहर के गणेश के बाग के समीप दो नन्हे बच्चों ने एक युवक का मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल दी है। जी हां कार्मल स्कूल में पढ़ने वाले दो भाईयों अरहान व रुहान को आर्मी गेट के समीप एक मोबाइल मिला जो कि शिलाई के सचिन नामक युवक का था जो अपनी बहन को राखी बंधवाने नाहन आया था। दोनों छोटे भाइयों ने सचिन को यह मोबाइल देकर ईमानदारी की मिसाल दी। सचिन ने दोनों नन्हे बच्चों का आभार जताया है। बता दे की अरहान 5th क्लास का स्टूडेंट है व रूहान U KG का स्टूडेंट है।.. दोनों भाइयों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दोनों इमानदार बच्चे एचआरटीसी में बतौर र परिचालक कार्य करने वाले नासिर खान के हैं अपने बच्चों के बारे में जब नासिर खान को पता चला तो उन्हें बहुत खुशी हुई।