… 24 अगस्त को बिलासपुर रवाना होगी बैडमिंटन की टीम..
नाहन: जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अंडर-19 का ट्रायल लिया गया जिसमें अंडर-19 बॉयज सिंगल में shaurya और dev tomar. बॉयज डबल में देव और वैभव .अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में स्वाति और रिद्धि. मिक्स्ड डबल्स में shaurya और arshmeet चयनित किए गए हैं यह टीमै 24 तारीख को कोच मैनेजर भरत ठाकुर के नेतृत्व में बिलासपुर के लिए रवाना होगी और 25 से 28 अगस्त को यह प्रतियोगिता बिलासपुर में चलेगी. यह जानकारी बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष योगेश ठाकुर ने दी।