नाहन: नाहन त्रिलोकपुर वाया जाबल का बाग सड़क मार्ग की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणो का एक प्रतिनिधि मंडल आज विधायक अजय सोलंकी से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने उक्त सड़क का कार्य अति शीघ्र करवाने की मांग की।..स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग 7 करोड़ की लागत से नाबार्ड के तहत बनना है।लेकिन अभी तक मार्ग का कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोगो ने बताया कि 2 साल पहले मार्ग के बीच में बनने वाले पुल का शिलान्यास भी 2022 में हो चुका है।..इस मार्ग के लिए 7 करोड़ रूपया भी आ चुका है जिसमें से डेढ़ करोड़ रूपया पुल पर लगना है ग्रामीणों ने बताया यहां गाडा से दरवाली तक मार्ग की दो बार सीलिंग भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक उक्त मार्ग को पक्का नहीं किया गया है। ग्रामीणो ने लोगों की समस्याओं को देखते उक्त मार्ग को जल्द पक्का करवाऐ जाने और इसमें आने वाली फॉरेस्ट करियर्स का कार्य भी पूरा किया जाने की मांग की। उधर विधायक ने उक्त कार्य क़ो पूरा करवाने का आश्वासन दिया।