… कैसी आजादी मना रहे हैं हम प्रशांत चौधरी..
नाहन: डॉ वाईएस परमार महाविद्यालय नाहन में आज एसएफआई की नाहन इकाई ने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर रोष प्रदर्शन किया। एसएफआई की इकाई ने कोलकाता में हुए रेप मर्डर मामले को लेकर प्रदर्शन किया। एसएफआई के कार्यकर्ता प्रशांत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम 78 व स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं लेकिन आज आजादी मिलने के बाद भी महिलाओं को शोषण व अत्याचारों से आजादी नहीं मिल पाई है। इसी तरह देश में धर्म के नाम पर दंगे किऐ जा रहे हैं और आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है।.. प्रशांत चौधरी ने कहां की हिमाचल जैसे शांत प्रिय राज्य में भी महिला अहिंसा की घटनाएं हो चुकी है जिसमें कोटखाई में 2012 में हुआ गुड़िया रेप मर्डर मामला सामने आता है।.. एसएफआई की सिरमौर इकाई ने रोष प्रदर्शन के दौरान महिलाओं पर अत्याचार महिला हिंसा रोकने महिलाओं को सुरक्षा देने वह गुंडागर्दी रोकने की मांग की।.. इस मौके पर अमृत सिंह, पल्लवी, शिवांगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।