आवारा पशुओं की समस्या को लेकर…. अतिरिक्त उपायुक्त से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधि मंडल…
नाहन : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ईकाई जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व कैंपस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला उपायुक्त से मिला तथा उनके समक्ष नाहन शहर और जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने वाले आवारा पशुओं के द्वारा उत्पन समस्या को रखा गया । यह समस्या केवल नाहन शहर की ही नहीं बल्कि पूरे सिरमौर की एक अहम समस्याओं में से एक है। ये आवारा पशु सुगम यातायात प्रवाह को बाधित करते हैं और यहां तक कि सड़कों के बीच में बैठ जाते हैं जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है।
हमारे क्षेत्र के विभिन्न कोनों में रखे गए कचरों के डिब्बे में फेंके गए कचरे को ये पशु खाते हैं, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में कूड़ा और कचरा फैल जाता है। यही सही समय है की इन जानवरो के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।जो इन पशुओं को पूरे दिन सड़कों पर छोड़ देते है। इस मौके पर पूर्व शहरी इकाई अध्यक्ष तुषार छेत्री, प्रथम ,शानू ठाकुर , कान्हा , हनी ठाकुर , आदर्श शर्मा, मयंक , दीपक, साहिल, इशांत, आसिफ, विशाल , इत्यादि कार्यकर्त्ता मोजूद रहे।