नाहन: व्यावसायिक शिक्षकों ने कंपनियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है । आज व्यावसायिक शिक्षकों की एक बैठक जिला सिरमौर के प्रधान मोहन छींटा की अध्यक्षता में ददाहु में आयोजित की गई जिसमें की जिला सिरमौर के डेढ़ सौ शिक्षक साथियों ने भाग लिया। साथ ही साथ आगामी समय मार्च 2025 में राज्य सरकार का व्यावसायिक शिक्षकों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्त करने वाली कंपनियों के साथ खत्म होने जा रहे MOU के बारे आगामी रणनीति बनाई।जिला के प्रधान मोहन छींटा जी ने स्पष्टता के साथ अपनी बात रखते हुए सभी वोकेशनल शिक्षकों से आग्रह किया है जो भी राज्य कार्यकारिणी के दिशा निर्देश होंगे वह हमारे लिए मान्य होंगे। हम इससे पहले भी सरकार के साथ थे है और रहेंगे और परंतु अगर सरकारी इन कंपनियों को आगामी MOU में बाहर नहीं करती है तो हो सकता है कि हमें सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़े। परंतु हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस सरकार ने हमारी बात पहले भी सुनी है और आगे भी हमें निराश नहीं करेगी।गौरतलब है कि व्यावसायिक शिक्षक लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर पॉलिसी की डिमांड कर रहे हैं और किसी भी हाल में कंपनियों के शोषण से निजात पाने के लिए अपनी मुहिम तेज करते नजर आ रहे हैं। जल्द ही व्यावसायिक शिक्षक शिमला का रुख करेंगे और सीएम महोदय से मिलेंगे। इस वार्ता के दौरान सिरमौर जिला की कार्यकारिणी उप प्रधान शिवानंद शर्मा सचिव जीवन तोमर मीडिया प्रभारी रणदीप शर्मा और संदीप ठाकुर महिला विंग प्रधान ज्योति कंवर, शिवानी भंडारी, अलका, ममता, मनोज शर्मा, अंशुल अग्रवाल ,अजय भारद्वाज समस्त जिला कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी सचिव हितेंद्र चौहान और कुलदीप ठाकुर सचिव व अन्य सदस्य भी शामिल थे।