… कंगना रनौत द्वारा किसानों को लेकर की टिप्पणी पर भड़की एनएसयूआई..
नाहन: सांसद कंगना रनौत के द्वारा किसानों को लेकर की गई अभद्र टिपण के विरोध मे एनएसयूआई ने किया धरना प्रदर्शन। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता अतुल चौहान ने कहा कि अगर कंगना रनौत माफ़ी नही मांगती तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने के साथ साथ पुतला फूकने से भी गुरेज नहीं करेंगी।इस दौरान रजनीश,करण, निखिल,प्रथम, बॉबी, काहना, देवेश आदि दर्जनों कार्यक्रता मौजूद थे।