नाहन: जब सरकारी अधिकारी अपने निवास स्थान के गिरे डंगे को दुरुस्त नहीं करवा सकते तो वे आम आदमी को आपदा में क्या सहायता देंगे। जी हाँ जेबीटी हॉस्टल के समीप जीए कॉलोनी में गिरा डंगा खतरे का सबब बना हुआ है। डंगे की मरम्मत व इसके निर्माण के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।.. अगर समय रहते उक्त स्थान पर बचाव के लिए कोई कार्य नहीं किया गया तो आने वाली बरसात में भूमि कटाव में काफी और जमीन खिसक सकती है जिसमें सरकारी घरों को नुकसान पहुंच सकता है।.. इस कॉलोनी में अतिरिक्त उपायुक्त, एडीसीटूडीसी, डीआरओ सभी अधिकारी रहते हैं।.. इसके बावजूद भी स्थान पर या हालत हैरान करने वाली है।