नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडवाच ( गत्ताधार) में उदय फाउंडेशन द्वारा जनरल नॉलेज की लिखित परिक्षा आयोजित की गई । परिक्षा में 6ठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरकारी विद्यालय के साथ साथ CASET Public school गत्ताधार के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। परिक्षा में कुल 102 पंजीकृत छात्रों में से 98 छात्रों ने भाग लिया।
परिक्षा के दौरान परिक्षा समन्वयक केवल राम शर्मा , प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडवाच तथा निरीक्षक के तौर पर उदय फाउंडेशन के सदस्य दिनेश जी, रविन्द्र जी, कपिल शर्मा जी (अध्यक्ष), धर्म पॉल जी (सचिव), विनोद जी ( कोषाध्यक्ष), राकेश जी, विपिन जी, और संजय शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।
फाऊंडेशन के वरिष्ठ एवम कर्मठ युवा श्री दिनेश कुमार जी, वा अध्यक्ष श्री कपिल जी ने वहां मौजूद शिक्षक, छात्रों एवम लोगो को ये भरोसा दिलाया कि उदय फाउंडेशन के बैनर तले वो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करते रहेंगे तथा उदय फाउंडेशन सामाजिक उत्थान हेतु अपने समाज के लिए समय समय पर आगे आता रहेगा।