नाहन: बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारी की एक बैठक पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ सिरमौर के प्रधान राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई । इस अवसर पर पांवटा साहिब यूनिट के अध्यक्ष गोपालचंद भी मौजूद रहे। इस बैठक में आउटसोर्स कर्मचारी की मांगों को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक के पश्चात आउटसोर्स कर्मचारी कांग्रेस नेता व पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीत लंबा से मिले। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी ने अवनीत लांबा को अपनी मांगे बताई। .. और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से इसका हल करने की मांग की।आउटसोर्स कर्मचारी ने मांग की है की प्रदेश सरकार व बिजली विभाग के बीच में कंपनी/ बिचोलियों को बाहर करके सरकार आउटसोर्स कर्मचारी को डायरेक्ट विभाग में मर्ज करें। इसी तरह समस्त आउट सोर्स कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित हो इसके लिए प्रदेश सरकार कोई आदेश जारी करें क्योंकि कई सालों से लगातार काम करने के बावजूद हम आज भी असुरक्षित महसूस करते हैं। सरकार की आर्थिक तंगी के मध्य नजर रखते हुए हम सभी आउटसोर्स बहुत ही कम मासिक वेतन में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि कोई और बेहतर रास्ता निकल ताकि भविष्य में स्मार्ट आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरी सुरक्षित हो सके। उधर अवनीत लांबा ने उन्हें आश्वासन देते कहा कि उनकी मांगे सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उन्होंने उनकी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।