नाहन: स्टेपको संस्था नाहन के द्वारा तृत्य सिरमौर उत्सव 2024 का आयोजन नाहन चौगान मैदान में 13 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक होने जा रहा है। सांस्कृतिक संध्या 18 से 21 तक 4 दिन की रहेगी । स्टेपको संस्था के सचिव वसीम खान ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते बताया कि दो सिरमौर उत्सव के सफल आयोजन की सफलता को देखते हुए इस साल का आयोजन और भी भव्य करवाया जा रहा हैं। जिसमे हर साल की तरह इस साल भी नृत्य (dance ) , संगीत , मॉडलिंग , बेबी शो , बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिता होगी । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7,8,9 सितंबर को चौगान मैदान के पास ट्रेंड्स मॉल की बिल्डिंग के ग्राउंड फ़्लोर में ऑडिशन होगा । स्टेपको उत्सव 2024 में सिरमौर के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मोका दिया जाएगा। जिससे की उनका मनोबल बढ़ेगा और हमारी लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा । साथ ही बॉडी बिल्डिंग शो करवाने का उद्देश्य युवा वर्ग को अपनी सेहत की ओर ध्यान दिलवाना है। वसीम खान ने बताया कि स्टेपको सिरमौर उत्सव 2024 का मुख्य आकर्षण डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग, बेबी शो और बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ स्टार नाईट में हिमाचली लोक गायक ए सी भारद्वाज रहेगे । एसी भारद्वाज की स्टार नाईट 21 सितंबर को रहेगी । इस मौके पर अनिश सैनी, सोहेल खान, शुभम राणा, मोनू यादव मौजूद रहे।