नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर नगर परिषद के कर्मचारी शहर के हर वार्ड में फॉगिंग कर रहे हैं। इस कड़ी में आज वार्ड नंबर 6 में फागिंग की गई।.. इससे पहले सुंदर बाग कॉलोनी व रानीताल के समीप फागिंग की गई थी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार देख रहे हैं अजय गर्ग ने बताया कि नगर परिषद डेंगू के मामले के प्रति सचेत है और वे हर जगह फागिंग कर रहे हैं।.. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दे।.. इसी तरह उन्होंने कहा कि जहां घास पत्तिया लग लगी है उन्हें भी काटा जा रहा है।.. उन्होंने बताया कि हर वार्ड में फागिंग की जा रही है।….