नाहन: 9सितंबर दिन सोमवार को 33केवी गिरीनगर लाइन 33 के वी /11केवी सब स्टेशन दो सड़का तथा वहां से निकलने वाले11केवी फीडरो पर मरम्मत का अति आवश्यक कार्य किया जाना है। इसलिए नाहन शहर गुनूघाट, चौगान, कच्चा टैंक, शंभूवाला, बनकला, सतीवाला,बोहलिया, मातरभेडो, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला,महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग,जमटा,रामाधोन, रामधोण, पंजाहल, धगेड़ा,आमवाला, सैनवाला,बोगरिया,बांकाबाडा, मोगी नंद आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। नाहन के एसडीओ महेश चौधरी ने यह जानकारी देते बताया कि मौसम के सही रहने पर ही यह शट डाउन होगा।