…. अनियंत्रित पेट्रोल के टैंकर ने पंजाब नंबर गाड़ी को मारी टक्क र बाद में पेड़ से टकराया..
नाहन: नाहन- पांवटा साहिब मार्ग पर मारकंडा पुल के समीप आज अनियंत्रित टेंकर पंजाब नंबर की कार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।.. जानकारी के पेट्रोल का टैंकर एचपी 17सी 0568 अचानक नाहन -पांवटा साहिब मार्ग पर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही गाड़ी पीबी 16ई 9552 गाड़ी से टकराया । टैंकर की टक्कर से पंजाब नंबर की गाड़ी अगले चल रही गाड़ी से टकराई जिसके चलते कार में आगे और पीछे दोनों साइड नुकसान हुआ है। यह दोनों गाड़ियां पांवटा साहिब की ओर जा रही थी। उधर मौके पर पुलिस ने पहुंच गई थी और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।