नाहन: महलात के समीप आज एक सीवरेज के टैंकर और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें कार को नुकसान पहुंचा है।.. जानकारी के अनुसार कार नंबर यूपी 12बी आर 3391 एक सीवरेज के टेंकर से टकराई हैं। इस हादसे में कार को एक साइड नुकसान हुआ हैं। बताया गया कि दोनों वाहन एक दूसरे को साइड देते हुए टकरा गए थे। शुक्र इस बात का रहा की इधर कोई भी राहगीर हादसे का शिकार नहीं हुआ।… सीवरेज का टैंकर नारायणगढ़ से आया था। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। इस मामले में दोनों और से समझौता हो गया हैं।