नाहन: नगर परिषद का जनरल हाउस….जहां नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की छुट्टी होने के चलते नहीं हो पा रहा था… वहीं दूसरा कारण जनरल हाउस किस हॉल में हो यह भी एक मुख्य वजह थी। यहां कांग्रेसी पार्षद जहां बैठक टाउन हॉल में करने की मांग कर रहे थे वहीं भाजपा के पार्षद यहां शौचालय की समस्या की बात कह रहे थे।.. लेकिन कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने इसका हल निकाल लिया और मीटिंग नगर परिषद के कार्यालय के ऊपर एक हाल में की गई जहां सभी मेंबर आए और किसी को किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्ति नहीं हुई।…. यहां बैठक होनी अहम है यह किस कमरे में हो यह मान्य नहीं रखता। यहां पहले भी डिसाइड हो सकता था जहां शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हो सकती थी।