नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पालतू गोवंश जिनके टैग भी हैं सड़को पर आवारा घूम रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उक्त गोवंश मालिकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा हैं। उपायुक्त रामकुमार गौतम द्वारा शहर में अपने पशु को आवारा छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ आदेश भी जारी किया गया था लेकिन उस आदेश पर ना उस समय अमल किया गया। और ना मौजूदा उपायुक्त द्वारा इस मामले में अब कोई आदेश जारी किया जा रहा हैं और ना आवारा पशुओं को छोड़ने वालों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जा रहा है।… उधर प्रशासन द्वारा कोई एक्शन ना लिए जाने के चलते गो मालिकों के हौसले बुलंद है। प्रस्तुत फोटो गुनूघाट पुलिस चौकी के समीप की है जहां आवारा पशु घोड़े के देर के पास जुटे हैं। शहर में अन्य जगह भी इसी तरह आवारा पशुओं को घूमतते देखा जा सकता है।जिसमें टैग लगे पशु भी हैं।