Cनाहन: धारटीधार का एक प्रतिनिधिमंडल धारटीधार यूथ क्लब के तत्वाधान से धारटीधार की लगभग 16 पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस क्षेत्र की समास्यो के लेकर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मिला और उनको इस संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे मुख्य मांगे थी धारटीधार के सड़को की खस्ता हालत जिसमे विशेष रूप से धौलाकुआं से ददाहू वाया बाईला मंधाराघाट और धौलाकुंआ से ददाहु वाया बयाला, जमटा से राजबन वाया बिरला भरोग बनेड़ी, खाली आछोन से नाड्डी वाया क्यारी डाड़वा, बाड़थल मंधाना से कोलर वाया जंगलोट, जेथलघाट से ददाहू वाया दंडोर, पंजाहल से शिल्लू कैलाश सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की।.. इसके आलावा इस क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के बारे जागरूकता शिविर लगाने हेतु। डीसी सिरमौर ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और शीघ्र समाधान की बात कही और संबंधित विभाग को निर्देश भी दिए। इसके पश्चात यह प्रतिनिधिमंडल SE HPPWD से भी मिला । फिर प्रतिनिधिमंडल एसपी सिरमौर रमन मीणा से भी मिला और धारटीधार क्षेत्र में बढ़ते नशे, चोरी और बाहरी तत्वों आदि समस्यों पर चर्चा की और मांग की कि धारटीधार में एक पुलिस चेक पोस्ट खोली जाए और प्रमुख सड़को पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में नीतीश, यशपाल, संजीव, अनूप, मुकेश, राहुल, योगेश, निखिल शिशुपाल, वैभव, मयंक, सात्विक, हिमांशु, सौरव, नमन, नवदीप, विपिन, अनुज, पंकज, भुनेश्वर, अनिल, अजय, ऋतिक, आकाश, नीरज, आर्यन, हरीश आदि मौजूद थे ।