नाहन: शहर के गुनूघाट बाजार 2 दिन पहले फंसे एक आवारा कुत्ते गोविंदगढ़ के दो युवाओं ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल उसकी जान बचाई है। जानकारी के अनुसार रविवार को एक कुत्ता एक बिल्ली का पीछा करते हुए गली में गिर गया था। इस जानकारी लोगों ने कुत्ते को निकालने की ट्राई की लेकिन कोई भी कुत्ते को नहीं निकाल पाया।..इस बीच गोविंदगढ़ के दो युवकों हरविंदर सिंह व अवतार सिंह ने उक्त कुत्ते को रेस्क्यू कर रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला है। यहां पहले हरविंदर सिंह गली में उतरे और उन्होंने एक कट्टा जो रस्सी से बन्धा था उसके माध्यम से उसे छत से बाहर निकाला।.. प्रस्तुत फोटो में आप गली में गिरा कुत्ता देख सकते हैं।