नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत जोगन वाली गांव मैं जहां खस्ताहाल सड़क की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पिछले एक माह से स्ट्रीट लाइट पूरी तरह तप होने के कारण भी लोग रात के अंधेरे में सहमकर अपने घर जाते हैं। जिसका कारण जोगन वाली गांव के आसपास एक तेंदुआ आना है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अंधेरे में जाने से डर रहे हैं। उधर स्ट्रीट लाइट न होने से ज्यादा समस्या बन गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले एक माह से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में कई मर्तबा नगर परिषद में शिकायत कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने उक्त गांव में मौजूद स्ट्रीट लाइट को शीघ्र दुरुस्त किए जाने की मांग की है।… लेकिन स्ट्रीट लाइट अभी तक ठीक नहीं की गई है। उधर पिछले लंबे समय से खस्ता हाल रोड लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस खस्ता हाल सड़क की हालत आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़क में गड्ढे पड़े हुए हैं और जिस पर चलना मुश्किल है । उक्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। स्थानिय ग्रामीणों ने बताया कि इस विधायक को भी शिकायत की गई है और सभी आला अधिकारियों को भी इसके बावजूद भी सड़क की हालत जस की तस पड़ी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई महिला या बुजुर्ग की बीमार हो जाता है तो उसको ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।.. स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि उक्त गांव का प्रयोग केवल वोट बैंक के लिए किया जाता है।.. जब नेता इस गांव में आते हैं तभी यहां विकास कार्य की बात करते हैं लेकिन चुनाव के बाद यहां कोई भी नहीं दिखता।