नाहन:… शहर के माल रोड पर आज एक एक कार में हल्के से निशान को लेकर बवाल मच गया।
यह बवाल करीब पौन घंटा मालरोड पर बना रहा। जानकारी के अनुसार हरियाणा का एक व्यक्ति रेणुका जी से घूम कर हरियाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान गोविंदगढ़ मोहल्ले में पेट्रोल पंप के समीप उनकी कार एक ट्रक से टकराई। इसमें कार के एक हिस्से में हल्का डेंट आ गया। फिर हरियाणा के व्यक्ति और उसकी पत्नी ने टक्कर मारने वाले तेलंगाना के चालक की जमकर क्लास ली। चालक का कहना था कि उसकी गाड़ी से कार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हरियाणा का व्यक्ति व उसकी पत्नी अपनी बात पर अड़े रहे। उनका कहना था कि ट्रक के पहिए के कारण उनकी गाड़ी में डेंट पड़ा है। जिस पर वे चालक को अपनी गलती मानने व खर्चा देने की बात कह रहे थे। उधर इस बीच एक अन्य चालक ने हरियाणा के दंपति को समझने का प्रयास भी किया कि ट्रक का टायर कैसे कार में लग सकता है। लेकिन इस दौरान वे उसी को डांटने डपटने लगे।काफी देर बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। और तेलंगाना के चालक ने मौके पर हरियाणा के व्यक्ति को कुछ पैसे दिए।… यहां यातायात पुलिस ने दोनों पक्षों का आपस में समझौता करवाया।