…… नेता लोगों को नहीं फर्क आम जनमानस किस परेशानी में है…
नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे डिपार्टमेंट में 10 पोस्ट में से एक पोस्ट ही रेगुलर है बाकी 9खाली है। यहां आउटसोर्स के 4 टेक्नीशियन अपनी सेवा दे रहे है। यहां पूरी रेगुलर पोस्ट ना होने के कारण मौजूद टेक्नीशियन पर अतिरिक्त भोज पड़ा हुआ है।एक टेक्निकल दिन में पूरा दिन ड्यूटी करने के बाद रात को भी अपनी सेवाएं देता है।.. लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा यहां टेक्नीशियन की पोस्ट को भरने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।.. यहां एक कर्मचारी एक्स-रे भी कर रहा उसके बाद उसे सीटी स्कैन भी।… इमरजेंसी में आए मरीज को इसी कारण कई मर्तबा टेक्नीशियन का इंतजार करना पड़ता है।… अगर देखा जाए तो एक्सरे टेक्नीशियन अतिरिक्त भार में कार्य कर रहा है। उधर इमरजेंसी में कहीं मर्तबा स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जगह इंटर डॉक्टर ही चेकअप करते है। यहां भी मरीज को स्पेशलिस्ट डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है इस हालत में आम आदमी कहां जाए एक मरीज स्वास्थ्य सेवाओं व डॉक्टर का इंतजार क्यों करें।.
… नाहन मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टर ऐसे हैं जिन्हे मरीजों को चेकअप करने के लिए एक रूम तक नहीं मिला है उन्हें वार्ड में ही मरीजों को चेक करना पड़ता है।… प्रदेश सरकार को मूलभूत सुविधा..स्वास्थ्य के मध्य नजर गंभीर होना पड़ेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना होगा।