Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Monday, October 20
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»हिमाचल»…राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान “समर्थ -2024” के अंतर्गत सुरक्षित भवन निर्माण विषय पर डाइट, नाहन में हुआ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन..
    हिमाचल

    …राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान “समर्थ -2024” के अंतर्गत सुरक्षित भवन निर्माण विषय पर डाइट, नाहन में हुआ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन..

    By Ajay DhimanOctober 15, 2024
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा के निर्देशानुसार आज राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान “समर्थ 2024” के 14वें संस्करण के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), नाहन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष की थीम “सुरक्षित भवन निर्माण” विषय पर इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण, नगर एवं योजना विभाग, जिला परिषद, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम, खंड विकास कार्यालय, नाहन व अन्य संबंधित विभागों से कनिष्ठ अभियंता, उपमंडलाधिकारी, व समस्त तकनीकी स्टाफ इसमें भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सुरक्षित भवन निर्माण संबंधी तकनीक व विभिन्न प्रकार की सुरक्षात्मक गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है। प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजन कुमार शर्मा ने बताया कि भूकंप किसी की जान नहीं लेते बल्कि असुरक्षित एवं गैर-भूकंपरोधी भवन मनुष्यों की मौत के जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने सिरमौर जिला की विभिन्न प्रकार की आपदाओं के संबंध में भी प्रतिभागियों के साथ चर्चा की। विषय विशेषज्ञों के रूप में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता, सचिन शर्मा ने सुरक्षित भवन निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री, तकनीक एवं डिजाइन के संबंध में चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डाइट, नाहन के कनिष्ठ अभियंता तपेंद्र सिंह व अर्चना शर्मा ने प्रतिभागियों के साथ सुरक्षित भवन निर्माण के संबंध में सही स्थान व उचित मिट्टी की गुणवत्ता को जांचने के उपरांत ही भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में भवन निर्माण करने से पूर्व किसी विषय विशेषज्ञ या अभियंता की सलाह-मशवरा लेना अति आवश्यक होता है।

    कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन, हिमांशु भारद्वाज ने शिरकत की। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को इस कार्यशाला में “सुरक्षित भवन निर्माण” के संबंध में सक्रिय रूप से चर्चा एवं विचार विमर्श करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया कि इस वर्ष “समर्थ- 2024” के अंतर्गत पूरे राज्य में वरिष्ठ माध्यमिक श्रेणी में सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहा के विद्यार्थियों ने सुरक्षित भवन निर्माण मॉडल के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है, जो की एक हर्ष का विषय है। कार्यशाला का संचालन प्रवक्ता डाइट, नाहन ओंकार शर्मा ने किया। इस कार्यशाला के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विषय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह इत्यादि देकर सम्मानित भी किया गया।
    इस अवसर पर विभिन्न तकनीकी विभागों से आए हुए प्रतिभागी, कनिष्ठ अभियंता, नगर एवं योजना विभाग, जल शक्ति, हिमुडा, जिला परिषद व बिजली विभाग के अभियंताओं सहित डाइट, नाहन के अध्यापक एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे।

    …. बिजली बोर्ड के सर्किल ऑफिस के समीप हरा पेड़ गिरा.. हादसा टला

    October 19, 2025

    ….नाहन -पांवटा साहिब एनएच पर चोरों ने दुकान का ताला काटकर किया सामान चोरी.

    October 17, 2025

    ….अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 25 अक्तूबर 2025 को होंगे ऑडिशन

    October 17, 2025

    …संगडाह पुलिस ने शिलाई के व्यक्ति को 767 ग्राम चरस के साथ क्या गिरफ्तार

    October 16, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.