नाहन: पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान समय करीब 2:30 AM बजे नजद कडियुथ सडक मोड पर एक मोटरसाइकल स्वार दो व्यक्तियों विरेन्द्र, निवासी गाँव व डाकघर टपरोली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर तथा मोटरसाइकल चालक के साथ पीछे बैठे दुसरे व्यक्ति कपिल कुमार, निवासी गाँव व डाकघर टपरोली तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के कब्जे से 982 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों विरेन्द्र तथा कपिल कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आए हैं और अन्य कौन-2 लोग इनके साथ शामिल हैं ।