नाहन: आज “संकल्प” अभियान के तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। एनएसयूआई के पूर्व जिला सचिव विक्रम शर्मा ने बताया कि में कहा कि अध्यक्ष अभिनंदन सिंह ठाकुर के द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे ‘ संकल्प अभियान’ की मुख्यमंत्री ने सराहना की ओर कहा सरकार भी नशा माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ओर *नशा मुक्त हिमाचल* बनाना है।इस अभियान के तहत छात्रों को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ, समृद्ध हिमाचल के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया ।हालांकि प्रदेश में एनएसयूआई का संगठन काफी मजबूत है परन्तु जबसे टोनी ठाकुर जी प्रदेश के अध्यक्ष बने है प्रदेश में NSUI को एक नई ऊर्जा मिली है । उनका जो नशा मुक्त हिमाचल का “संकल्प ” अभियान है उससे भारी मात्रा में दिन दिन युवा साथी जुड़ रहे है ओर हम ये अभियान कॉलेज के साथ स्कूलों में भी चला रहे है ताकि देवभूमि की युवा पीढ़ी को नशे की चपेट से बचाया जा सके। हमारा उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करना है
इसमें मुख्य रूप से, पूर्व NSUI जिला अध्यक्ष धनवीर सिंह,विधानसभा उपाध्यक्ष के सुपुत्र युवा नेता आर्य कुमार, पूर्व NSUI दादहू अध्यक्ष ऋषि ठाकुर, विवेक ठाकुर , मनीष गतलोगी, विशाल तोमर, अमन ,भूमिका सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।