नाहन:उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कालथ के पास कल देर रात कार एचपी01एन- 0319 खाई में गिरने से उपमंडल शिलाई के पंजौंड़ गांव की 68 वर्षीय सैना देवी की जान गई। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले अपने घर पर गिरकर चोटिल हुई इस महिला को उसके परिवार के लोग इलाज अथवा चैक-अप के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जा रहे थे। महिला के अलावा सारे लोग यहां ढाबे पर खाना खाने उतर गए और संभवतः हैंड ब्रेक न लगने से ढलान में खड़ी गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, महिला के आश्रितों को 25000 ₹ की तुरंत राहत राशि जारी की गई है। बताया जा रहा है कि, महिला का बेटा शिमला में टेक्सी चलाता है और इन दिनों घर आया था।