नाहन: श्री रेणुका जी में आज पंजाब नंबर की गाड़ी ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी गई । इसके बाद पंजाब नंबर की गाड़ी चालक मौके से गाड़ी में फरार होकर नाहन की ओर आया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन एचपी नंबर की गाड़ी का शीशा और गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। नाहन ट्रैफिक पुलिस ने उक्त पंजाब नंबर की गाड़ी के चालक को नाहन में पकड़ लिया।…जानकारी के अनुसार रेणुका जी में ..पीबी 13बी 08395 ने तेज गति में आते हुए लापरवाही से एचपी 71 -1355को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें गाड़ी का पिछला शीशा टूटा है। और गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।.. उधर मौके पर पंजाब नंबर किया गाड़ी नाहन की ओर आ गई। यहां रेणुका पुलिस ने वायरलेस पर ट्रैफिक पुलिस को मैसेज डाला। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने थाना यशवंत चौक के पास उक्त चालक को पकड़ लिया।… इस मामले में रेणुका थाने में कार्रवाई चल रही है।