नाहन: नाहन कोर्ट में आज लोक विधिक प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया।इस लोक अदालत में 6हजार 76 मामले आए जिसमें मौके पर 1816 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में जुर्मान के रूप में 6 करोड़ 93 लाख 14 हजार 729 वसूले गए। मिली जानकारी के अनुसार यहां एनआई में जिसमें बैंक जल शक्ति विभाग बिजली विभाग व अन्य विभागों से संबंधित मामले निफ़्टी आगे इसी तरह एमवीआई एक्ट के मामले भी यहां निपटाए गए। यहाँ जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा बतौर प्राधिकरण अध्यक्ष मामलों को निपटाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी लोक अदालत 15 मार्च 2025 को आयोजित होगी। जिसमें लोग अपने मामले मौके पर आकर निपटाए।