…नाया शिलाई के नाया माध्यमिक व प्राथमिक पाठशाला में रिक्त पद….
.. राजकीय प्राथमिक प्रसाद नया में नया एक महिला शिक्षिका के सहारे चल रही…
..ग्रामीण ने दी 10 दिन के भीतर शिक्षक भेजने की मांग नहीं तो करेंगे आंदोलन
नाहन: राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाया व राजकीय प्राथमिक पाठशाला नाया एक टीचर के सहारे चल रही है। जिसके कारण यहां पर बच्चों का भविष्य अंधकार में है। ग्रामीणो न इस बाबत एक माह पहले शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन आज एक माह बीत जाने के बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने यहां पर ऐलान किया है कि अगर 10 दिन के भीतर यहां पर टीचर नहीं आए तो वह आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।…जानकारी के अनुसार राजकीय माध्यमिक पाठशाला नाया में चार रिक्त पदों में tgt नान मेडिकल,शास्त्री, पीटीआई, कला अध्यापक, इन रिक्त पद हैं, जिसमें 26 बच्चे माध्यमिक विद्यालय में पड़ते हैं, और 47 बच्चो की यहा पर एडमिशन हुई थी और पूर्ण स्टाफ ना होने के कारण 21 बच्चो को दूसरे विद्यालय को जाना पड़ा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाया में एचटी की पोस्ट एक साल से खाली पडी है, जिसे अभी तक नहीं भरा गया है।
इस पोस्ट को या तो जल्द भर्रा जाए या फिर एचटी से जेबीटी किया जाए और तुरंत अध्यापक को लाया जाए 40 बच्चो का भविष्य एक शिक्षिका के सहारे हैं।
ग्रामीणों ने मांग कि हैं की शिक्षा विभाग वह हिमाचल प्रदेश सरकार 10 -15 रिक्त पदों को भरने का जल्दी शिक्षको का प्रावधान करे नहीं तो ग्रामीण को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।….सड़कों के आकार शिक्षा विभाग प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के लिए भी देरी नहीं, और शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत एक साल से पड़े रिक्त पदों मे अध्यापक का होने पर 65 बच्चो का भविष्य अंधकार में हैं।
समाज सेवी कन्याल रणदीप शर्मा कहा की जिस विद्यालय ने दिए अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कॉंग्रेस प्रदेश सचिव वह राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल,प्रशासनिक अधिकारी केवल शर्मा, आईपीएस अधिकारी अनिल शर्मा, शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य जोगी, राम राज्य सहकारी बैंक में प्रवंधक रोशन लाल शर्मा,और भी कई सेंकड़ों सरकारी कर्मचारी जो कहीं ना कहीं अपनी सेवाए दे रहे हैं। इस मौके पर
पंचायत प्रधान लायक राम, smc अध्यक्ष हुक्मी राम, smc अध्यक्षा बिंदी देवी, समाज सेवी कन्याल रणदीप शर्मा, वार्ड सदस्य राकेश, अरविंद शर्मा, दलीप शर्मा, धर्म सिंह, kirpa राम पूर्व वार्ड सदस्य बसी राम, कंठी राम हंसराज, टीका राम, चेत राम, भारथू, गुड़ू राजेंद्र, सभी smc सदस्य मौजूद रहे।