नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 07 पर बना गड्ढा बना परेशानी का सबब बना हुआ है। एनएच के कर्मचारियों द्वारा इस गड्ढे को पक्का किया जाने की बजाय इस मिट्टी से भर दिया गया है जिससे सड़क में और समस्या पैदा हो गई है। प्रस्तुत वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर न विभाग द्वारा मिट्टी बिछाई गई है। यह पहली मर्तबा नहीं है की राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी बिछाई जा रही है। इससे पहले भी नाहन -कालाआम दो सड़का पर भी मिट्टी बिछाई गई थी। जिला कान आने जाने वाले वाहन चालकों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब इसी तरह मोगी नंद के पास भी यही समस्या बन गई है यहां भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने एनएच विभाग से उक्त मार्ग पर तारकोल वह बजरी से इसे पक्का करने की मांग की है।